Friday, January 8, 2010

अर्जन लुल्ला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

मुंबई में एक शानदार समारोह में भारतीय सिनेमा के वैश्वीकरण के लिए अर्जन लुल्ला को दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अर्जन लुल्ला को यह पुरस्कार ४ मई को दादा साहेब फाल्के की १४० वी जयंती के अवसर पर प्रदान किया गया. अर्जन भारतीय फिल्म स्टूडियो और इरोज इंटरनेशनल के संस्थापक व फिल्म निर्यातक एसोसियशन के सदस्य हैं उन्होंने अपनी दूरदर्शिता से विश्व मानचित्र पर भारतीय सिनेमा को पेश तो किया ही इसके साथ साथ भारतीय फिल्मो के निर्यात के क्षेत्र में भी काफी काम किया है.

इरोज की सफलता के बीज तो उन्होने ३० वर्ष पहले १९७७ में ही बो दिए थे जब उन्होंने इसकी स्थापना कर भारतीय फिल्मो का निर्यात करना आरम्भ कर दिया था। वह उन मार्ग दर्शको में से एक हैं जिन्होंने ऐसे समय में ओवरसीज मार्केट में भारतीय फिल्मो को पहुचाने का काम किया जब विदेशी बाजार भारतीय फिल्मो के लिए उपयुक्त नही था. इनकी देख रेख व मार्ग दर्शन में इरोज ने ओवरसीज फिल्मो के वितरण के लिए सन १९८० में ब्रिटेन में, १९९७ में सयुक्त राज्य अमेरिका में, २००० में दक्षिण अफ्रीका में और २००१ में दुबई में, २००४ में फिजी में व इसके एक साल बाद आस्ट्रेलिया में कार्यालय स्थापित किया, इस तरह सन २००६ में इरोज ऐसी पहली मीडिया कम्पनी बन गया जिसका फिल्म वितरण के क्षेत्र में आधिपत्य है.

आज इरोज इंटरनेशनल अपने बेमिसाल वितरण नेटवर्क के साथ ५ महाद्वीप व ५० देशो में एक साथ काम कर रहा है और इस सबके पीछे हाथ है अर्जन लुल्ला का, जिनके मार्ग दर्शन में उनके पुत्र किशोर व सुनील दोनों काम कर रहे हैं। ७५ वर्ष की आयु में भी वो आराम करने की बजाय लगातार काम कर रहे हैं.
-एच एस कम्युनिकेशन

मुंबई की लड़की बंगाली फिल्म में

मुंबई की माया सूर्यवंशी जिसने अभी तक अनेको टी वी धारावाहिकों में काम किया है इसके अलावा प्रिंट व टी वी की कई ऐड फिल्मो में काम किया है अब एक बंगाली फिल्म में काम करने जा रही हैं. जिसकी शूटिंग मलेशिया में हो रही है, चैनल ८ जो की एक जाना माना प्रोडेक्शन हाउस है, ने अब तक अनेको बंगाली धारावाहिक व फिल्मे बनाई हैं जिनकी अभी ५ फिल्मे प्लोर पर हैं और दो फिल्मो का पोस्ट प्रोडेक्शन काम चल रहा है.

माया सूर्यवंशी की इस पहली बंगाली फिल्म के निर्देशक हैं विनोद छाबरा, विनोद छाबरा एक विवादास्पद निर्देशक रहे है। उन्होंने अभी तक १० हिन्दी फिल्मे निर्देशित की हैं इनकी आगामी रिलीज़ होने वाली फिल्म है माई हसबैंड वाइफ़, मुम्बई की इस माया ने किशोर नामित कपूर एक्टिंग स्कूल से अभिनय की ट्रेनिंग ली है. माया ने रिलायनस, आई सी आई सी आई, कलाजोन सारी, उत्सव कैलंडर, मिस्टर और मिसेज ब्लैक हेयर व मैक्स न्यूयार्क लाइफ ऐड फिल्मो के अलावा श...श... फिर कोई है और जय माँ दुर्गा आदि धारावाहिकों में काम किया है.

मलेशिया में शूट हो रही इस फिल्म में काम करने का अवसर माया को एच एस कम्युनिकेशन के एम डी हरीश शर्मा की वजह से मिला है.
-एच एस कम्युनिकेशन